जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर ने मांगी रिश्वत

जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर ने मांगी रिश्वत
divya mishra ग्वालियर, नौकरी में आने से पहले मरीज और जरुरतमंदों की सेवा की शपथ लेने वाले और जनता द्वारा भगवान का दर्जा प्राप्त डॉक्टर किस कदर भ्रष्ट हो चुके हैं इसका उदाहरण ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में देखने को मिला। जहाँ वे मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की एवज में खुलेआम 500 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। घटना के बाद से डॉक्टर साहब की करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है। जयारोग्य अस्पताल समूह की कैजुअल्टी प्रभारी डॉ एके बोहरे अपनी बदमिजाजी के लिए कुख्यात हैं । वे दड्यूटी पर होते हुये भी मरीजों और उनके परिजनों से  अभद्र भाषा का प्रयोग करने से नहीं चूकते। ताजा मामला उनके द्वारा रिश्वत मांगने से जुड़ा है। दरअसल उनके पास NCC के दो कैडेट्स मेडिकल  सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे । डॉक्टर साहबी ने इसकी एवज में बच्चों से 500 रुपए मांगी । बच्चों ने जब 500 रुपए से कुछ लेने की गुजारिश की तो डॉ एके बोहरे भड़क गए और बच्चों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और उन्हें कक्ष से बाहर निकाल दिया। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया। गौरतलब है कि डॉ बोहरे का विवादों से पुराना नाता है उनका 17 जून को भी एक वीडियो वायरल हुआ  था जिसमें वे एमएलसी बनाने के दौरान वे एक महिला के साथ विवाद करते दिख रहे थे।