ब्राम्हण मतदाताओं का झुकाव और बसपा का पारम्परिक वोट राहुल को दिला सकता है बढत

ब्राम्हण मतदाताओं का झुकाव और बसपा का पारम्परिक वोट राहुल को दिला सकता है बढत

गांव में राहुल को देख लग जाती भीड़, हर कोई कहता जीत जाएंगे हमारे राहुल भैया

सुमावली विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी राहुल डंडौतिया को मिल रहा जनसमर्थन

awdhesh dandotia मुरैना। सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने राहुल डंडौतिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव-प्रचार जोर पकड़ रहा है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वह उनके पक्ष में मतदान करें। बसपा प्रत्याशी राहुल डंडौतिया ने चुनाव जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वह अल सुबह से देर रात तक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे जा रहे हैं। बसपा प्रत्याशी राहुल डंडौतिया सबसे युवा हैं इसलिए युवाओं का झुकाव उनकी ओर सर्वाधिक है। वे जनसंपर्क के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते हैं तो उन्हें देखते ही ग्रामीण कहने लगते हैं कि इस बार जीत जाएंगे हमारे राहुल भैया। यहां बता दें कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र में ब्राम्हण मतदाताओं की संख्या अत्यधिक है और ब्राम्हण मतदाताओं का झुकाव राहुल डंडौतिया की ओर है। इसी तरह बसपा का पारम्परिक वोट बैंक हैं जो राहुल को मिलेगा। इस गणित से बसपा प्रत्याशी अन्य प्रत्याशियों की तुलना में काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। राहुल डंडौतिया ने जनसंपर्क के लिए अलग-अलग ह्यदल बना दिए हैं जो अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। राहुल डंडौतिया ने का इस बात का भी लाभ मिल रहा है कि जब टिकिट घोषित नहंी हुए थे तब बलवीर डंडौतिया कांग्रेस से टिकिट मिलने की आस में लगातार जनसंपर्क करते रहे थे। लेकिन उनको टिकिट नहीं मिला। इस कारण ब्राम्हण अब राहुल को ही समर्थन देते नजर आ रहे हैं जिसका लाभ राहुल डंडौतिया को मतदान के दौरान मिल सकता है।