रेड जोन की कगार पर आ गया है बैतूल जिला

रेड जोन की कगार पर आ गया है बैतूल जिला

18 पर पंहुचा कोरोना मरीजो का आंकड़ा

रविवार को फिर मिला एक मरीज कंटेनमेंट एरिया मे 6291 का हुआ सर्वे 102 की रिर्पोट का है इंतेजार जिला प्रषासन के फूले हाथ-पांव

abdul rahman khan घोड़ाडोंगरी। जिले मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से बैतुल जिला रेड जोन की श्रेणी मे आ सकता है। रविवार को भीमपुर मे एक कोरोना पाजिटीव मरीज मिलने से आंकड़ा 18 पर पंहुच गया है। प्रवासी मजदुरो ने जिले मे आने के बाद कोहराम मचा दिया है। जिला प्रषासन के हाथ पांव फूलने लगे है। जिले की हेल्थ बुलेटीन ने बताया कि 24 मई तक 57303 प्रवासी आए है। जिसमे से 660 के सेंपल भेजे गए है। सेंपल के आधार पर 18 लोगो की रिर्पोट पाजिटीव आई है। अभी 102 सेंपल की रिर्पोट आना बाकी है। जिले मे सबसे ज्यादा कोरोना पाजिटीव मरीज घोड़ाडोगरी विधान सभा क्षेत्र के बताए जा रहे है। रविवार को एक कोरोना पाजिटीव मरीज भीमपुर मे मिला है। जिसकी वजह से कोरोना के मरीजो की संख्या 18 पंहुच गई है। जिले मे कोरोना से राहत फिलहाल मिलते नही दिख रही है। इसी वजह से कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढने लगी है। कंटेनमेट एरिये के 6291 लोगो का सर्वे किया जा चुका है।़ बताया जाता है कि प्रवासी मजदुरो के आने के बाद से रोजाना कोरोना मरीज मिल रहे है। जानकार लोगो का मनना है कि जिले मे कोरोना पाजीटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ने के बाद भी लोग सोसल डिसटेसन का पालन नही कर रहे। इतना ही नही अधिकांष लोग मास्क तक नही लगा रहे है। लाक डाउन के बावजूद भी मार्केट खुल गए है। खुलेआम आवागमन चल रहा है। जिसकी वजह से कोरोना मरीजो की संख्या दिनो दिन बढ़ रही है। जिला एवं पुलिस प्रषासन ने भी लाक डाउन के पालन मे ढिलाई कर दी है। जिसकी वजह से कोरोना बिमारी का खतरा बढ़ गया है। इस मामले मे स्थानीय प्रषासन का कहना है कि लाक डाउन का पालन षासन एवं जिला प्रषासन की गाइड लाइन के तहत किया जा रहा है। लोगो से सोसल डिस्टेंट का पालन एवं मास्क लगाकर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद भी कई लोग पालन नही कर रहे है। जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है।