विधानसभा उपचुनाव : आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

विधानसभा उपचुनाव : आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र
khemraj morya शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत जिले के पोहरी और करैरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म 9 अक्टूबर 2020 से भरे जाएंगे तथा नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2020 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर 2020 को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2020 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। मतदान 03 नवम्बर 2020 को किया जाएगा तथा मतगणना 10 नवम्बर 2020 को की जाएगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के लिए नामांकन पत्र एडीएम कोर्ट और विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए नामांकन कलेक्टर कोर्ट में जमा किए जाएंगे। उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी टीमें, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो व्यूयिंग टीम तथा व्यय निगरानी दल का गठन किया गया है। मतदाताओं तथा मतदान केन्द्रों की संख्या प्राप्त जानकारी अनुसार पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 221579 मतदाता हैं, इनमें 119347 पुरूष मतदाता, 102229 महिला मतदाता तथा 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल 315 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। करैरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 241445 मतदाता हैं। जिनमे से 130226 पुरुष, 111218 महिला मतदाता और 1 अन्य मतदाता हैं। करैरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता पूर्वक मतदान कराने एवं प्रोत्साहित करने हेतु समिति गठित विधानसभा उपनिर्वाचन पोहरी एवं करैरा के लिए दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता पूर्वक मतदान करने एवं मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा स्तर पर समिति का गठन कराना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। सदस्य के रूप में उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण शिवपुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, राजेन्द्र मजेजी सचिव मंगलम् संस्था शिवपुरी, प्रो.दिनेश शर्मा पी.जी.कॉलेज, पवन वशिष्ठ राज्य स्तरीय शतरंज खिलाड़ी, दिव्यांग बंधु, रामधुन राठौर अध्यक्ष सिद्धेश्वर महाराज विकलांग कल्याण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति को बनाया गया है।