हथियार सहित गिरफ्तार किए अपहरण, लूट व फिरोती की मांग करने वाले आरोपी

हथियार सहित गिरफ्तार किए अपहरण, लूट व फिरोती की मांग करने वाले आरोपी

आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे व 10,000 लूट की रकम बरामद

awdhesh dandotia मुरैना। फरियादी अरमान खान निवासी ग्राम अलापुर जौरा ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04 अक्टूबर को 9.15 बजे अपनी गाड़ी गुलपुरा से खाली करके जौरा लौट रहा था तभी कैलारस में शुगर फैक्ट्री के पास पहुंचकर टायलेट करने उतरा तभी वहां दो आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर उसे रेल की पटरी की तरफ ले गए जहां दो औरते पहले से मौजूद थीं वहां उन्होंने मिलकर पहले फरियादी की जमकर पिटाई की फिर 28 हजार रूपए नगद लूट लिए। इसके बाद फरियादी के कपड़े उतारकर कट्टे से डराकर वीडियो बनाया जिसमें बुलवाया कि मैं जबरदस्ती राजकुमारी तथा भारती के घर में घुस कर आया तथा मैंने जबरदस्ती राजकुमारी के साथ बलात्कार किया है। फिर गाड़ी की चाबी देकर भगा दिया तथा बोला कि कल 2 लाख रूपए लेकर आ जाना नहीं तो हरिजन एक्ट तथा बलात्कार के केस में फंसाकर जेल में सड़ा देंगे। फरियादी की गुहार पर पुलिस ने 365, 394, 323, 294, 342, 34 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का आरोपीगण ज्ञान सिंह जाटव पुत्र फूलाराम जाटव निवासी पस्सू का पुरा, बंधपुरा थाना चिन्नौनी मुरैना, शिवचरण पुत्र सरमन जाटव उम्र 55 साल नि.ग्रा लोडूपुरा हाल शुगर फैक्ट्री के गेट नं. के सामने कैलारस, भारती पत्नी जीतेन्द्र जाटव उम्र 20 साल नि.ग्रा. मडा उपचा तह. विजयपुर जिला श्योपुर, राजकुमार पत्नी बंटी जाटव 40 निवासी बंगस सुजानगढ़ी, शेरू उर्फ जाटव पुत्र शिवचरण जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम लोडूपुरा के विरूद्ध पंजीबद्ध विवेचना में लिया जाकर वष्ठि अधिकारीगणों को प्रकरण के घटना क्रम से अवगत कराया गया। कैलारस पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण में फरार आरोपी शिवचरण जाटव एवं ज्ञान सिंह जाटव को शुगर फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया। आरोपीगणों के कब्जे से 02 अवैध कट्टे 315 बोर व 02 जिंदा राउण्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी06 एमएस 2898 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की। ज्ञात हो कि प्रकरण की महिला आरोपी राजकुमारी जाटव तथा भारती जाटव को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्तमान में प्ररकण में शेरू उर्फ बंटी जाटव पुत्र शिवचरण जाटव की गिरफ्तारी होना शेष है।