52 दिन बाद मंडला में खुले सेलून व ब्यूटी पार्लर...

52 दिन बाद मंडला में खुले सेलून व ब्यूटी पार्लर...

किंगफिशर जावेद हबीब सेलून में पीपीई किट पहनकर दी जा रही है सेवा

जिला दण्डाधिकारी ने सेलून व ब्यूटी पार्लर खोलने की दी सशर्त अनुमति

after-52-days-the-salon-and-beauty-parlor-opened-in-mandla-2 Syed Javed Ali मण्डला - जिला दण्डाधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने प्रभावी लॉकडाऊन को दृष्टिगत् रखते हुए तहसीलदार मंडला के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सेलून व ब्यूटी पार्लर खोलने की सशर्त अनुमति जारी की है। उन्होंने प्रकाश मेन्स पार्लर उदयचौक, मॉडर्न पार्लर बड़चौराहा, पूजा हेयर ड्रेसर राजीव कॉलोनी, पिंकी हेयर पार्लर, सचिन हेयर कटिंग सेलून पड़ाव, निक्की हेयरस्टोरी सेलून पड़ाव, प्रमोद हेयर कटिंग सेलून बस स्टेण्ड, मिस्ठी मेन्स पार्लर बस स्टेण्ड, रॉयल मेन्स पार्लर बस स्टेण्ड, सुदर्शन हेयर ड्रेसर्स बस स्टेण्ड, शिवम मेन्स पार्लर एण्ड स्पॉ. बस स्टेण्ड, अनूप मेन्स पार्लर बस स्टेण्ड, फेशलुक मेन्स पार्लर बिनैका, जीतू मेन्स पार्लर एण्ड स्पॉ, जीतू ब्यूटी पार्लर सिविल लाईन, ग्लैमर लुक मेन्स पार्लर लालीपुर, अभिलाषा हेयर ड्रेसर्स लालीपुर, गोल्डन टच मेन्स पार्लर पड़ाव, शिवम मेन्स पार्लर रब्बानी चौक, लकी मेन्स पार्लर, करन मेन्स पार्लर बिनैका तिराहा, माँ कृपा मेन्स पार्लर सत्यम होटल के पीछे, शिवाजी मेन्स पार्लर बस स्टेण्ड, अपेक्षा ब्यूटी पार्लर चूना भट्टा सन्याल स्कूल के पास, अपेक्षा मेन्स पार्लर चूना भट्टा सन्याल स्कूल के पास, सुभाष हेयर ड्रेसर्स बड़ चौराहा, मेन्स पार्लर उदय चौक तथा सुधीर मेन्स पार्लर उदय चौक को सशर्त अनुमति प्रदान की है। after-52-days-the-salon-and-beauty-parlor-opened-in-mandla-2 किंगफिशर जावेद हबीब सेलून भी हुआ शुरू - इसी प्रकार जिला मजिस्ट्रेट ने किंगफिशर जावेद हबीब सेलून को भी सेलून खोलने की सशर्त अनुमति जारी की है। उन्होंने सभी व्यवसायियों के लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम को सुनिश्चित करने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 52 दिन बाद मंडला में सेलून व ब्यूटी पार्लर खुलने से उन लोगों ने रहत की सांस ली जो पहले घरों में शेव नहीं करते थे लेकिन लॉक डाउन के दौरान घरों में मज़बूरी वश शेव करते थे। सेलून व ब्यूटी पार्लर खुलने से बाल कटवाने और शेव करवाने सेलून व ब्यूटी पार्लर पहुंचे। किंगफिशर जावेद हबीब सेलून में हेयर कट करवाने पहुंचे भाजपा के युवा नेता पायलट अभिनव सिहारे ने बताया कि प्रधान मंत्री ने कोरोना महामारी के चलते जब से बंद का का आवाहन किया था तब से कई जरुरी सेवायें प्रभावित थी। सेलून भी उसमे से एक थे। बंद अवधि के दौरान किसी तरह काम चलाया लेकिन जैसे ही प्रशासन ने इन्हे खोलने की अनुमति दी वैसे ही हम इसका लाभ लेने पहुँच गया। यह देख कर काफी अच्छा लगा कि किंगफिशर जावेद हबीब सेलून में शासन - प्रशासन की सभी गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है। किंगफिशर जावेद हबीब सेलून पहुंचे ही ग्राहकों को सेनीटाईज़ेड जाता है। यहाँ वर्कर पीपीई किट पहकर सर्विस दे रहे है। उपयोग के पहले सभी सामानों को सेनीटाईज़ेड किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस का भी बखूबी पालन किया जा रहा है। तो वहीं के संचालकों ने बताया कि द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा और संतुष्टि का पूरा ख्याल रहा जा रहा है। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जा रही है। after-52-days-the-salon-and-beauty-parlor-opened-in-mandla-2 सेलून व ब्यूटी पार्लर के लिए दिशा-निर्देश - डॉ. जटिया ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उपरोक्त व्यवसायियों को शारीरिक दूरी एवं लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। चेहरे को मास्क, गमछा, रूमाल आदि से ढके रखना अनिवार्य होगा। दुकान मे भीड़-भाड़ नहीं लगाना होगा। प्रत्येक व्यक्तियों की कटिंग हेतु अलग-अलग कपड़े का उपयोग करना अथवा डिस्पोजेवल कपडे का उपयोग करना अनिवार्य होगा। चेहरे को पोंछने के लिए पेपर नेपकीन का उपयोग करना होगा। सेविंग के लिये ब्रश का उपयोग न कर सेविंग फौम का उपयोग करना होगा। प्रत्येक ग्राहक का कार्य करने के बाद बैठक सीट तथा औजारों को स्टरलाईज एवं सेनिटाईज करना होगा। पूरी दुकान को निरंतर सैनिटाईज करते रहना होगा। प्रत्येक ग्राहक का डाटा तैयार करना होगा, जिसमे ग्राहक का नाम निवास का पूरा पता एवं मोबाईल नं. दर्ज करना अनिवार्य होगा। दुकान खुली रखने का समय प्रातः 7ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक रहेगा। आदेश की उल्लंघन की दशा में भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188/ सहित अन्य धाराओं एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के तहत संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।