अपर कलेक्टर ने लिया क्वारेंटाईन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा
रसोईघर की व्यवस्था, कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता की भी ली जानकारी
Syed Javed Ali
मण्डला – अपर कलेक्टर मीना मसराम ने चटुआमार में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे लोगों से चर्चा कर आवास, पेयजल, भोजन, साफ-सफाई एवं दवाओं के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे दीपक ताम्रकार ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को जानकारी देते हुए बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। यहाँ पर सुबह चाय, नास्ता, गुणवत्तापूर्ण भोजन, फल एवं दवाईयाँ प्रदान की जा रही है। बच्चों के लिए दूध सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भी समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। कौरगांव निवासी सुशीला धुर्वे ने बताया कि यहाँ पर तैनात कर्मचारी क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों का अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं। यहां साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था है। इसी प्रकार बिहार के सुधीर नंदा ने बताया कि यहां पर भोजन, आवास सहित सभी व्यवस्था अच्छी हैं। लोगों को नियमित रूप से काढ़ा सहित अन्य दवाईयां एवं गर्म पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। दूर प्रदेश के निवासी होने के कारण मैं प्रारंभ में डर गया था किन्तु यहां की व्यवस्था और व्यवहार से मेरे मन का डर निकल गया है। मैं यहां स्वास्थ्य लाभ लेते हुए कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं। अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान रसोईघर की व्यवस्था, कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।