आप पार्टी ने ऑक्सीजन जांच केन्द्र हेतु दिया प्रशिक्षण

आप पार्टी ने ऑक्सीजन जांच केन्द्र हेतु दिया प्रशिक्षण

करैरा के आप पार्टी कार्यकर्ताओं को बांटी पीपीई किट

khemraj mourya शिवपुरी। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आप पार्टी के दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर मप्र प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी सिंह तोमर एवं प्रदेश संगठन सचिव कर्नल उमेश वर्मा के निर्देशन में जिला संयोजक शिवपुरी एड.पीयूष शर्मा के द्वारा समय-समय पर आप पार्टी कार्यालय पर ऑक्सीजन कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करते हुए ऑक्सीमित्र बनाने हेतु जांच केन्द्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आने वाले लोगों की ऑक्सीजन की जांच की जा रही है और यहां कोरोना जैसे लक्ष्ण मिलने पर तत्काल जिला अस्पताल को सूचित किया जाता है। इस अभियान को संपूर्ण विधानसभा में चलाए जाने को लेकर करैरा विधानसभा में आप पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आप पार्टी जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने करैरा विधानसभा के आप कार्यकर्ताओं को पीपीई किट स्वयं पहनकर उसका प्रशिक्षण दिया और किस प्रकार से आप कार्यकर्ता कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करेंगें इस बारे में समझाया गया। आप पार्टी का यह ऑक्सीजन जांच केन्द्र संपूर्ण विधानसभा ही नहीं बल्कि जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर चलाया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायतों में पहुंचकर भी ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। डोर-टू-डोर जनता के बीच जाकर उनकी ऑक्सीजन जांच, टैैम्परेचर, पल्स की जांच की जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और इन हालातों में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने पर संबंधित मरीज को जिला चिकित्सालय अथवा विधानसभा स्तर पर स्थित शासकीय जांच केन्द्र एवं जांच कराने व इलाज कराने हेतु मार्गदर्शन, सलाह व सहायता प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को दिया गया। इस अवसर पर आप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र धाकड़, ऑटो यूनियन जिलाध्यक्ष सादिक खान, जिला अल्पसंख्यक संगठन अध्यक्ष रज्जन खान, जिला संपर्क प्रभारी रजनेश खान एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा इस ऑक्सीमित्र कोरोना वॉरियर्स टीम एवं ऑक्सीजन बॉडी टैैम्परेचर व पल्स जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया।