मंत्री परमार ने शुजालपुर के विभिन्न ग्रामों में महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरे

मंत्री परमार ने शुजालपुर के विभिन्न ग्रामों में महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरे

भोपाल, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज शुजालपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में राज्य सरकार की लाडली लक्ष्मी बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी। श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। इसके तहत राज्य शासन द्वारा बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी, जो कि वार्षिक 12,000 रूपए होगी। यह राशि लाभार्थी बहनों के सीधे बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी। श्री परमार ने शुजालपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामनेर, जेठड़ा एवं देहण्डी पहुँचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरे एवं बहनों के आवेदन भरने की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। श्री परमार ने बहनों से सीधे संवाद कर लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकरी देते हुए योजना का लाभ लेने के लिए कहा। श्री परमार ने इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

इस दौरान एसडीएम श्री सत्येन्द्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रुषाली पोरस सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट