नगरीय निकायों में 21 हजार पद सीधी भर्ती से भरेगी मप्र सरकार

नगरीय निकायों में 21 हजार पद सीधी भर्ती से भरेगी मप्र सरकार

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद) में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती की तैयारी कर रही है नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने सभी नगर निगम आयुक्तों से एक हफ्ते में रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है यह पद प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के माध्यम से भरे जाएंगे प्रदेशभर में निकायों में 21 हजार से ज्यादा पद खाली हैं निकायों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद खाली होने से कामकाज की स्थिति खराब है निकायों में नियमित काम (विभिन्न् कर की वसूली, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य) नहीं हो पा रहे हैं कई निकायों में तो भृत्य तक नहीं हैं जिसे देखते हुए सरकार ने दिसंबर 2020 में जिला स्तरीय मॉडल रोस्टर प्रकाशित किया था जिसके हिसाब से निकायों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होना है कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में व्यस्त रहे निकाय निकायों में खाली पदों की जानकारी अब तक नहीं भेज पाए थे।

आखिर अब संचालनालय ने खाली पदों के ब्यौरे के साथ ही सीधी भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर सीधे पीईबी को भेजने के निर्देश दिए हैं संचालनालय ने सीधी भर्ती में आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट कर दी है इसमें महिलाओं को 30 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा जबकि सरकार के हालिया निर्णय के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 की बजाय 27 फीसद आरक्षण दिया जाएगा और भूतपर्व सैनिकों को तृतीय श्रेणी के लिए 10 और चतुर्थ श्रेणी के लिए 20 फीसद आरक्षण मिलेगा ईडब्ल्यूएस को भी 10 फीसद आरक्षण मिलेगा

स्थाईकर्मी नाराज

नगरीय निकायों में कर्मचारियों की सीधी भर्ती से प्रदेश के 48 हजार से ज्यादा स्थाईकर्मी खासे नाराज हैं इन कर्मचारियों का कहना है कि इन पदों पर पहला हक उनका है मप्र कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय कहते हैं कि वर्ष 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने विभागों में खाली होने वाले पदों पर योग्यता अनुसार पहले स्थाई कर्मचारियों को नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे इसी के बाद राज्य सरकार ने दैनिक वेतन भोगियों को स्थाईकर्मी घोषित किया था और अब सरकार सीधी भर्ती से पद भर रही है जबकि इन पदों पर पहला हक स्थाई कर्मी, कम्प्यूटर आपरेटर और संविदा कर्मियों का है वे कहते हैं कि इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा।