खाद की किल्लत: बीना में रोकी ट्रेन, तो मुरैना में किसानों कलेक्टर को घेरा

खाद की किल्लत: बीना में रोकी ट्रेन, तो मुरैना में किसानों कलेक्टर को घेरा

मुरैना में कलेक्टर बंगले के बाहर चिल्लाते रहे किसान

भोपाल/मुरैना/सागर। प्रदेश में तमाम दावों के बाद भी खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही। हर जगह किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इधर, सागर जिले के बीना में खाद के भटक रहे किसानों का सब्र मंगलवार को टूट गया। किसानों ने सुबह 10 बजे आगासौद रोड पर जाम लगाया, लेकिन प्रशासन किसानों को आश्वासन देकर शांत करा दिया। दो घंटे तक खाद न आने पर किसान रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और रेलवे गेट क्रमांक 309 पर ट्रैक जाम कर दिया। इसी दौरान मुंबई से फिरोजपुर जाने वाली पंजाब मेल आ गई। ट्रैक पर किसानों की भीड़ देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इसके अलावा पायलट ने ट्रैक जाम होने की सूचना बीना एरिया को दी। एरिया से तुरंत ट्रैक पर जाम भीड़ होने का मैसेज आरपीएफ, जीआरपी को दिया गया। लेकिन इससे पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों और सिविल पुलिस ने किसानों को ट्रैक से हटा दिया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को दोपहर 12:15 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 

बंगले से बाहर नहीं निकले कलेक्टर 

इधर, मुरैना जिले में खाद का संकट बढ़ गया है। यहां एक किसान को 10 बोरी खाद चाहिए, लेकिन उसे दो बोरी दी जा रही है। मंगलवार को गल्ला मंडी में खाद लेने आए किसानों को जब खाद नहीं मिली तो उन्होंने एमएस रोड स्थित कलेक्टर बंगले का घेराव किया। सुबह 8 बजे ही किसान बंगले के सामने एकत्रित हो गए। किसान चिल्लाते रहे कलेक्टर साहब, बाहर आओ, हमारी समस्या सुनो, लेकिन कलेक्टर अपने बंगले से बाहर नहीं निकले। एक घंटे तक किसान चिल्लाते रहे। उसके बाद एसडीएम संजीव जैन किसानों के बीच पहुंचे तथा उनको समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।