भाजपा सांसद के लिए 15 लाख तक के भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार नहीं, जानिए क्या बोले माननीय

भाजपा सांसद के लिए 15 लाख तक के भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार नहीं, जानिए क्या बोले माननीय

भोपाल, रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने सरपंचों को 15 लाख के भ्रष्टाचार को भ्रष्टाचार नहीं माना है। उनका कहना है कि सरपंच सात लाख तो चुनाव में लगाता है और सात लाख अगले चुनाव के लिए चाहिए और एक लाख महंगाई के चाहिए। 

रीवा में ब्रह्मकुमार आश्रम में मीडिया कार्याशाला में सांसद जनार्दन मिश्रा को आमंत्रित किया गया था। वहां उन्होंने अपने वक्तव्य में सरपंचों के भ्रष्टाचार पर उन्हें 15 लाख तक की छूट दे दी है। मिश्रा का तर्क है कि सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए सात लाख चाहिए होते हैं। इसके बाद अगले चुनाव के लिए उन्हें सात लाख चाहिए। इस बीच अगले चुनाव तक महंगाई बढ़ेगी तो उसके लिए एक लाख औऱ चाहिए होंगे। इस तरह 15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें कुछ नहीं कहा जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने इस बात को शुरू करने से पहले सांसद मिश्रा ने यह भी कहा कि वे यह सब मजाक में कह रहे हैं। 

पीएम को लेकर भी दे चुके हैं विवादित बयान
सांसद मिश्रा ने पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी को जोड़ते हुए बयान दिया था कि मोदी अमर है। मोदी का ध्यान रखेंगे तो उनकी दाढ़ी से पीएम आवास झरते ही रहेगे। लाखों और करोड़ों आवास उनकी दाढ़ी में हैं।