बाबा रामदेव ने किया नियम का उल्लंघन, बिना लाइफ जैकेट पहने दौड़ाई स्पीड बोट

बाबा रामदेव ने किया नियम का उल्लंघन, बिना लाइफ जैकेट पहने दौड़ाई स्पीड बोट

भोपाल। राजधानी भोपाल आए योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को सुबह अलग मूड में नजर आए। वे बड़े तालाब में स्पीड बोट चलाते नजर आए। हालांकि बाबा बगैर लाइफ जैकेट पहने ही बोट चलाने लगे। स्पीड बोट चलाते बाबा रामदेव की सुबह से ही चर्चा हो रही है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

राजधानी भोपाल में पर्यटन दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम के लिए आए योगगुरु बाबा रामदेव बुधवार सुबह से ही सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने बड़े तालाब में बगैर लाइफ जैकेट पहने बोट में बैठे और खुद चलाते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव अपने सुरक्षाकर्मियों और साथियों के साथ स्पीड बोट खुद चला भी रहे हैं। इससे पहले क्रूज के केप्टन ने बाबा रामदेव को जैकेट देते हुए आग्रह भी किया था, लेकिन बाबा जल्दी से बोट में सवार हो गए। गौरतलब है कि पास ही में एक चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ है जिसमें जैकेट नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है
भोपाल के छोटे तालाब और बड़े तालाब में कई बार बोट पलटने की घटनाएं हो चुकी है। छोटे तालाब में हुई बड़ी घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था। यहां गणेश मूर्ति विसर्जन करने गए कई युवक बोट पलटने के कारण डूब गए थे। इसके अलावा बड़े तालाब में भी घटना होने के बाद से ही बगैर लाइफ जैकेट पहने नाव में सवार होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बड़े तालाब किनारे कराया योग
योगगुरु बाबा ने बड़े तालाब किनारे योग किया और इस मौके पर आए अनेक लोगों ने भी भाग लिया। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा है। मध्यप्रदेश और भोपाल के लोग बहुत अच्छे हैं। भोपाल का सौंदर्य बहुत ही अच्छा है। आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यात्मिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन का श्रेष्ठतम स्थान भोपाल मध्यप्रदेश है। यहां के लोगों के दिल बहुत अच्छे हैं।

बाबा ने काटी कन्नी
इधर, बोट क्लब पर बाबा से जब मीडिया ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली। आगे पूछने पर बाबा ने कहा कि बस हो गया।

सीएम से की मुलाकात
बाबा रामदेव ने बुधवार को सुबह सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि भोपाल प्रवास पर पधारे पतंजलि योग पीठ के प्रमुख योग गुरु रामदेवजी ने निवास पर भेंट की और उनके साथ योग, स्वास्थ्य व विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट