रोजगार सहायता शिविर एवं कॅरियर सेमिनार में 798 का प्राथमिक चयन, 10 को मौके पर नियुक्ति पत्र वितरित
जयपुर। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, जयपुर ने शुक्रवार को एयू इग्नाइट संस्थान में कॅरियर सेमिनार एवं एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया।
राजफैड के प्रबंध निदेशक टीकम चन्द बोहरा ने कहा कि युवा शक्ति भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी है। जीवन कौशल को संवारने के लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण साधन है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड ग्रोथ फोरम के संस्थापक अनाम कुमार ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उद्योगों के विकास से रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने युवाओं को कार्य-कुशलता, निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर की उप-निदेशक श्रीमती नवरेखा ने बताया कि कॅरियर सेमिनार एवं रोजगार सहायता शिविर में कुल 1578 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों निर्माण, होटल, बैंकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, कॉल सेंटर एवं बीमा से संबंधित 28 निजी नियोजकों ने भाग लिया तथा मौके पर ही 798 युवाओं का प्राथमिक चयन किया। इसके अतिरिक्त 84 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। इस प्रकार कुल 882 अभ्यर्थी शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए। अनेक सरकारी विभागों ने अभ्यर्थियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में आरएसएलडीसी एवं एसीएस फॉर एसटी— एससी के अधिकारी एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और उन्होंने रोजगार व कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में चयनित अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।
राष्ट्रगीत “वन्देमातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया गया।
bhavtarini.com@gmail.com

