61 लाख के घाटे के बजट में शुरू की जाएगी कई नई योजनाएं

61 लाख के घाटे के बजट में शुरू की जाएगी कई नई योजनाएं

रायपुर
कोरोना महामारी के कारण इस साल भी नगर निगम की सामान्य सभा भले ही नहीं हुआ होगा लेकिन बजट को पास कराने के लिए 40 पार्षदों के हस्ताक्षर रहित साढ़े 14 सौ करोड़ से अधिक के बजट को स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के पास नगर निगम ने आज भेज दिया। इसमें 61 लाख के घाटे के बजट में कई नई योजनाओं को शुरू करने का प्रस्ताव भी शामिल हैं।

महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1477 करोड़ के बजट में 67 लाख के घाटे का अनुमान है। बजट में कई नई योजनाओं को शामिल किया गया है जिसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अर्जेंट होने पर 300 रूपए शुल्क जमा करने पर तुरंत उसी दिन घर पहुंच प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। महापौर ने कहा कि कोरोना काल में भी रायपुर ऐसा शहर रहा जहां विकास के पहिए थमे नहीं बल्कि पूरी सुरक्षा और सजगता के साथ नगर निगम की टीम लगातार आम जनता के बीच जाकर उनकी निरंतर सेवा करता रहा।