32 साल की हिमाद्रि से लेकर 71 साल के विवेक शेजवलकर तक जाएंगे संसद

32 साल की हिमाद्रि से लेकर 71 साल के विवेक शेजवलकर तक जाएंगे संसद

भोपाल 
मध्यप्रदेश से 29 सांसद संसद की दहलीज पर कदम रखेंगे.इनमें युवा सांसदों के साथ उम्रदराज सांसद भी हैं.सबसे कम उम्र की सांसद शहडोल से हिमाद्रि सिंह हैं और सबसे बुजुर्ग ग्वालियर से विवेक शेजवलकर हैं.

मप्र में मोदी लहर के कारण 28 सांसद भाजपा और एक सांसद कांग्रेस का चुना गया. इनमें हर उम्र, वर्ग, जाति और समुदाय के नेता को जनता ने अपना सांसद चुना. सांसदों की उम्र देखी जाए तो इनमें हर आयु वर्ग के सांसद हैं. 32 से 35साल के मात्र दो सांसद हैं तो वहीं 8 सांसद 41 से 49साल के हैं. सबसे ज़्यादा 51 से 71 साल के 19 सांसद हैं.

मध्यप्रदेश से सबसे कम उम्र की या कहें युवा सांसद हिमाद्रि सिंह हैं जो अभी महज़ 32 साल की हैं. वो कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता माता-पिता दलबीर और नंदिनी सिंह की बेटी हैं. हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई हैं. हिमाद्रि सिंह मप्र की युवा सांसद हैं तो वहीं ग्वालियर से भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर सबसे बुजुर्ग हैं. वो 71साल की उम्र में संसद पहुंच रहे हैं.


सांसदों की उम्र

  • हिमाद्रि सिंह-32
  • महेंद्र सोलंकी-35
  • रीति पाठक-41
  • के पी यादव-43
  • गजेंद्र सिंह पटेल-43
  • नकुलनाथ-44
  • संध्या राय-45
  • अनिल फिरोजिया-47
  • प्रज्ञा सिंह-49
  • वीडी शर्मा-49

युवाओं के साथ ही मप्र में 8 ऐसे सांसद हैं जो 51 से 55 साल के हैं.11 सांसद 61 से 71 साल के हैं.

  • राजबहादुर सिंह-51
  • राव उदय प्रताप सिंह-54
  • दुर्गादास उईके-55
  • गणेश सिंह-56
  • शंकर लालवानी-57
  • रोडमल नागर-58
  • प्रहलाद पटेल-59
  • सुधीर गुप्ता-59
  • नरेंद्र सिंह तोमर-61
  • जीएस डामोर-62
  • जर्नादन मिश्रा-62
  • वीरेंद्र खटीक-65
  • छत्र सिंह दरबार-65
  • रमाकांत भार्गव-66
  • राकेश सिंह-66
  • फग्गन सिंह कुलस्ते-69
  • ढाल सिंह बिसेन-66
  • नंदकुमार सिंह-66
  • विवेक शेजवलकर-71