विघुत कंपनी के नागदा में 26 लाख का गबन

विघुत कंपनी के नागदा में 26 लाख का गबन

brijesh parmar

उज्जैन।पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी के नागदा अंतर्गत पिपलौदा बागला कार्यालय में 2016 से 2019 के बीच बिल जमा करने वाले क्लर्क ने 26 लाख रूपए का गबन किया है।आडिट में यह मामला खुलने पर कंपनी के उपयंत्री ने बिरलाग्राम नागदा पुलिस को शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 409 एवं 420 में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी लि.नागदा के कनिष्ठ अभियंता राकेश खोखरे ने शिकायती आवेदन दिया था। इसके साथ आडिट रिपोर्ट भी संलग्न थी।शिकायत अनुसार पिपलौदा बागला कार्यालय के क्लर्क साबिर हुसैन मंसुरी  निवासी श्रीराम नगर इंदौर रोड़ उज्जैन हाल मुकाम पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी तराना ने बिलों की राशि से 26 लाख के करीब की राशि का गबन करते हुए अमानत में खयानत की। कंपनी के आडिट में खुलासा हुआ की 01 अप्रेल 2016 से 31-12-2019 के बीच वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

-मामला आडिट में पकड़ में आने के बाद पुलिस को शिकायत की गई थी,इस पर प्रकरण दर्ज हुआ है करीब 26 लाख की राशि का मामला है।

-केंतन रायपुरिया,डीई नागदा संभाग,उज्जैन