अमाही तालाब में पेयजल हेतु 15.4 फिट पानी रहेगा सुरक्षित

अमाही तालाब में पेयजल हेतु 15.4 फिट पानी रहेगा सुरक्षित

कलेक्टर सहित विधायकों ने की पेयजल की समीक्षा

asish malviya अशोकनगर। आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पेयजल की समस्यार के निदान के लिए पेयजल कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। जिससे पेयजल हेतु आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस आशय निर्देश कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेसट सभाकक्ष में आयोजित पेयजल समस्या संबंधी बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह, चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान, मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव, सीईओ जिपं अजय कटेसरिया एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को कार्ययोजना में शामिल कर कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में समस्या विहीन ग्रामों में बिगड़े एवं बंद पड़े हैडपम्पों को दुरूस्त कराए जाने हेतु 5 हजार रूपए की राशि पंचायत स्त र पर उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता होने पर हैण्डपम्पों में राइजर पाइप बढ़वाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में कोई भी ठोस कारण के नलजल योजनाएँ बंद नहीं होनी चाहिए। बैठक में विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल समस्या विहीन ग्रामों के बारे में बताया। साथ ही निर्देशित किया कि पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए सभी अधिकारी अभी से पूर्ण तैयारियां रखे जिससे आने वाले समय में पेयजल संकट से निजात मिल सके। उन्होंंने छोटे-छोटे तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही गर्मी के दिनों में पेयजल समस्या मूलक ग्रामों में पानी परिवहन की व्यवस्था कराए जाने हेतु निर्देशित किया। अमाही तालाब में पेयजल हेतु 15.4 फि ट पानी रहेगा सुरक्षित:- बैठक में निर्णय लिया गया कि अशोकनगर में पेयजल हेतु पानी की सप्लाई के लिए अमाही तालब में 15.4 फि ट पानी सुरक्षित रखा जाएगा। वर्तमान में 16.4 फि ट पानी स्टोरेज है जिसमें से 1 फि ट पानी कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा। अशोकनगर विधायक द्वारा शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारू किए जाने की बात कही। सिन्ध नदी पर बनेगा डेम:-बैठक में जलसंसाधन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सिन्ध नदी पर लगभग 875 करोड़ की राशि से डेम बनाए जाने का प्रस्ताब का प्राइमरी सर्वे का कार्य किया जाकर शासन को भेजा गया है। साथ ही छोटे-छोटे स्टॉप डैम का निर्माण भी जिले मे कराए जाएगें। इस अवसर पर लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा अशोकनगर के लिए वर्ष 2018-19 के लिए स्वीकृत 140 हैण्डपम्पों में से शेष रहे 62 हैण्डेपम्पों के उत्खनन का कार्य माह फ रवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। पेयजल समस्या विहीन ग्रामों में सिंगल फेस की मोटर डालकर पानी की सप्लाई चालू रखी जाएगी। जिले में 4 मुख्यमंत्री नलजल योजना का कार्य प्रत्येक ब्लॉक में चल रहा है।