10वीं व 12वीं के रिजल्ट का प्रकाशन 15 मई को, आचार संहिता के चलते नहीं होगा टॉपर्स का सम्मान

10वीं व 12वीं के रिजल्ट का प्रकाशन 15 मई को, आचार संहिता के चलते नहीं होगा टॉपर्स का सम्मान

भोपाल 
आगामी 15 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल टीटी नगर में सुबह 11 बजे रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा. लोकसभा चुनाव 2019 के तहत देश में चल रहे चुनाव के कारण राज्य में टॉप करने वाले छात्र-छात्रा का सम्मान नहीं किया जाएगा. परीक्षा का परिणाम मुख्य सचिव एसआर मोहंती घोषित करेंगे. 10वीं और 12वी के परीक्षा परिणाम एक साथ प्रकाशित किए जाएंगे.

मंडल सचिव अजय गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल 18.50 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. ये परीक्षाएं राज्य भर में 3864 केंद्रों पर आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण हो गया है. यानि अब बस 15 मई को छात्र-छात्राओं को उस घड़ी का इंतजार है जब उन्हें उनकी मेहनत का फल दे दिया जाएगा.