11 साल से फरार आरोपी सहित 04 फरार आरोपी गिरफ्तार

11 साल से फरार आरोपी सहित 04 फरार आरोपी गिरफ्तार

11 साल से फरार आरोपी सहित 04 फरार आरोपी गिरफ्तार

फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान में मण्डला पुलिस को मिली सफलता

04-absconding-accused-including-absconding-accused-arrested-for-11-years Syed Javed Ali मण्डला - अनलॉक की घोषणा के बाद से ही मण्डला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा इसी अभियान के अंतर्गत जिले के पूर्व में घटित अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्यवाही करने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। मण्डला पुलिस द्वारा अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी में मण्डला पुलिस को उल्लेखनिय सफलता प्राप्त हुई है। विगत दो दिनों में फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मण्डला पुलिस द्वारा पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी के साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे कुल 04 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा अभियान के दौरान दिनांक 07.07.2020 को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 267/2009 धारा 26 वन अधिनियम में 11 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी राजेश कुमार पिता सेवाराम गौड़ उम्र 30 वर्ष ग्राम तिलहरी जिला जबलपुर को गिरफ्तारी किया गया है तथा प्रकरण क्र. 502/12 धारा 279, 337 भादवि के प्रकरण में पिछले 08 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी विनोद कुमार पिता हरिहर चौबे उम्र 38 वर्ष ग्राम धनपुरी थाना बरेला जिला जबलपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार थाना बिछिया पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 334/2015 धारा 429,379,34 भादवि में पिछले 05 वर्षों से फरार आरोपी बलराम उर्फ छोटू पिता जयसिंह झरिया उम्र 22 साल ग्राम बिरसा थाना बिछिया की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। स्थाई वारंटियों के विरुद्ध की जा रही इस कार्यवाही में थाना महाराजपुर पुलिस को भी दिनांक 09.08.2020 को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 3476/2012 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे मादक पदार्थों के तस्कर आरोपी संतुलाल पिता रतलुलाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ककैया थाना बम्हनी को गिरफ्तार करन में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अभियान के दौरान उल्लेखनीय कार्य कर लंबे समय से फरार आरोपियों को गिरफ्तार वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।