होटल में नो मास्क-नो एंट्री का सिद्धांत लागू होगा, लखनऊ डीएम का आदेश

होटल में नो मास्क-नो एंट्री का सिद्धांत लागू होगा, लखनऊ डीएम का आदेश

लखनऊ
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में किसी भी नए पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की खबर नहीं है. हालांकि दो कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है. जबकि अब तक इस वायरस की वजह से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि अब तक 1,14,073 मरीज रिकवर हुए हैं. यानी  कि उनका इलाज सफल रहा और वो ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार के आंकड़ों में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 273 लोगों की मौत की बात सामने आई थी. यानी बीते 24 घंटे में 9,887 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 294 लोगों की मौत हुई है. यानी शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना के नए केस और मरने वालों की संख्या में और तेजी आई है.
9 जून से लखनऊ का चिड़ियाघर खुलेगा
9 जून से लखनऊ का चिड़ियाघर खुलेगा. चिड़ियाघर को 3 पालियों में खोला जाएगा. सुबह, दोपहर, शाम को चरणबद्ध तरीके से चिड़ियाघर खोला जाएगा. हर पाली के बाद सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया होगी. फूड कोर्ट और कैंटीन को बंद रखा जाएगा.