सोशल मीडिया पर बसपा को आर्थिक सहयोग की खबर मिथ्या प्रचार: बसपा

सोशल मीडिया पर बसपा को आर्थिक सहयोग की खबर मिथ्या प्रचार: बसपा

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने सोशल मीडिया पर प्रचारित आर्थिक सहयोग की खबरों को मिथ्या प्रचार बताते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ऐसे षडयंत्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। 

बसपा ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचारिक किया जा रहा है कि बसपा ने विदेशों में रहने वाले मिशनरी साथियों के लिए खाता नंबर जारी किया गया है, ताकि इच्छुक एन.आर.आई. आर्थिक सहयोग कर सके।   बयान में कहा कि यह खबर शत-प्रतिशत गलत व मिथ्या प्रचार है। इससे बसपा के किसी भी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है। बसपा इस प्रकार के षडय़न्त्रकारी दुष्प्रचार की तीव्र निन्दा करती है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग से मांग करती है कि वह ना केवल इस पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाही करें बल्कि आगे भी ऐसी मिथ्या प्रचार पर कड़ी नजर रखें।  बसपा ने कहा है कि पहली नजर में साफ पता चल जाता है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। देश की आमजनता से अपील है कि वे इस प्रकार के दुष्प्रचार में बिल्कुल नहीं पड़े और भ्रमित ना हो।