सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M20s में होगी 5,830mAh की बड़ी बैटरी

सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M20s में होगी 5,830mAh की बड़ी बैटरी

 
नई दिल्ली     

सैमसंग Galaxy M सीरीज को भारत में काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. अब तक कंपनी ने भारत में इस सीरीज के तहत Galaxy M10, M20, M30 और M40 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. फिलहाल Galaxy M50 को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, बल्कि पुराने ही स्मार्टफोन्स के कुछ नए वेरिएंट्स को लेकर जानकारी मिल रही है. Galaxy M20 पर बेस्ड Galaxy M20s को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अपडेटेड बैटरी देने की जानकारी मिली है.

डच वेबसाइट Galaxy Club की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M20s, Galaxy M20 का ही वेरिएंट होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक Galaxy M20s में 5,830mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. याद के तौर पर बता दें Galaxy M20 में पहले ही 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिससे सिंगल चार्ज में इस स्मार्टफोन को डेढ़ दिनों तक चलाया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक 5,830mAh रेटेड कैपेसिटी है, यानी 'typical' कैपेसिटी  6,000mAh तक हो सकती है. ऐसे में जब सैमसंग इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, तब इस फीचर को हाइलाइट कर सकती है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि Galaxy M20s को कब तक लॉन्च किया जाएगा. गैलेक्सी M सीरीज एक बजट स्मार्टफोन्स की सीरीज है और इसे भारत में लॉन्च भी किया गया था. सैमसंग के लिए भारत मुख्य बाजारों में से एक है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि Galaxy M20s को भारत में लॉन्च किया जाएगा.   

आपको बता दें 'S' नाम के फोन्स में केवल Galaxy M20s का नाम ही शामिल नहीं हैं. सैमसंग Galaxy A20, A30 और A70 स्मार्टफोन्स पर बेस्ड क्रमश: Galaxy A20s, Galaxy A30s और Galaxy A70s को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स को भी भारत में लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है. लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.