सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 10,500 अंक के पार

सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 10,500 अंक के पार

मुंबई
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक बढ़त के साथ 35,600 अंक के पार पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो 60 अंकों की तेजी के साथ 10,500 अंक के पार कारोबार कर रहा था. हालांकि, कुछ देर बाद बाजार में मामूली गिरावट भी दिखी.

शुरुआती मिनटों में एशियन पेंट, महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं, एचसीएल, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

इन दो बैंकों के आए नतीजे
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मार्च 2020 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल आधार पर 2,503.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक को 3,369.23 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. पूरे वित्त वर्ष में बैंक को 2,897.78 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.

इसी तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि मार्च 2020 तिमाही के दौरान उसने 507 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इससे पिछले साल की समान अवधि में 8,875 करोड़ रुपये की शुद्ध हानि दर्ज की थी. बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से देना और विजया बैंक का ​बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो चुका है.