सीपत थाने में पदस्थ टीआई की कोरोना से मौत

सीपत थाने में पदस्थ टीआई की कोरोना से मौत

रायपुर
पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में इलाज के लिये भर्ती किए गए सीपत थाने में पदस्थ थानेदार मानसिंह राठिया की मौत हो गई। उन्हें 26 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था। इस दुखद खबर से पुलिस महकमें जहां हड़कंप मच गया है वहीं मानसिंह राठिया की मौत पर पूरा पुलिस प्रशासन अपने होनहार थानेदार को खो देने के बाद शोक में डूबा है।

राठिया की संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रायपुर स्थित एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी हालत बहुत खराब थी। कोरोना संक्रमण की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सीपत थाना को आगामी आदेश तक बन्द कर दिया था। रविार की सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच सीपत थानेदार मान सिंह राठिया का रायपुर एम्स में निधन हो गया। ग्राम नागदरहा धरमजयगढ़ निवासी 58 वर्षीय राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे। 2013 में निरीक्षक बने थे. वे सीपत प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। कोरोना काल में वे लगातार सक्रिय थे। इसी दौरान वे संक्रमित हो गए।