शेयर बाजार झूमा, 635 अंकों की लगाई छलांग

मुंबई
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ टकराव न बढ़ाकर शांति का संकेत देने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 634.61 अंक (1.55%) उछलकर 41,452.35 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 190.55 (1.58%) अंक मजबूत होकर 12,215.90 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,482.12 का ऊपरी स्तर तथा 41,175.72 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,224.05 का उच्च स्तर और 12,132.55 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो महज चार कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 43 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा सात कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

गुरुवार को शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन के पीछे कई कारक रहे, जिसपर हम चर्चा कर रहे हैं।

1. अमेरिका-ईरान के बीच टेंशन घटा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह ईरान के साथ शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'इराक में अमेरिकी सेना के सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमलों के बाद ईरान ने अपने हथियार डालते हुए कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता। इसलिए हम भी ईरान को शांति का प्रस्ताव देते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि वह ईरान को कभी परमाणु शक्ति संपन्न नहीं होने देंगे।

2. मिडकैप शेयरों में 2.09 लाख करोड़ का निवेश
माहौल सुधरने से निवेशकों ने बुधवार को मिडकैप शेयरो में 2.09 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे बाजार को और मजबूती मिली।

3. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ईरान के साथ टेंशन के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा शांति की बात करने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में फौरन गिरावट दर्ज की गई थी। ब्रेंट क्रूड ऑइल 4 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति बैरल 65.44 डॉलर पर पहुंच गया। तेल की कीमतों में गिरावट का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

4. डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ
वैश्विक तनाव में कमी के बीच गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 0.33% उछलकर 71.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

5. Q3 के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद
निवेशकों को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में भारतीय उद्योग जगत की कमाई पहले से बेहतर रहेगी। खासकर बैंकिंग, आईटी तथा एफएमसीजी सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।