शाओमी की Mi10T स्मार्टफोन सीरीज हुई लॉन्च

शाओमी की Mi10T स्मार्टफोन सीरीज हुई लॉन्च

 नई दिल्ली  
स्मार्टफओन बनाने वाली मशहूर कंपनी शाओमी ने अपनी Mi10T सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन फओन लॉन्च किए हैं। Mi 10T Lite, Mi 10T और Mi 10T Pro। सभी फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

शाओमी का नया Mi 10T 6.67-इंच DotDisplay, लाइट 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, फुल एचडी + रेजोल्यूशन, 450nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ  के साथ आता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित हैं। प्रफॉमेंस के लिए Mi 10T लाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी प्रोसेसर पर निर्भर करता है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी / 128 जीबी स्टोरेज के साथ है। फोन में 4,820 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट के वायर्ड चार्जर के साथ आती है।
Mi 10T Lite चार रियर कैमरों के साथ आता है। सेटअप में 64-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सेल गहराई सेंसर शामिल हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Mi 10T Lite अटलांटिक ब्लू, पर्ल ग्रे और रोज़ गोल्ड बीच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की शुरुआती कीमत लगभग 24 हजार रुपये है।
Mi 10T और Mi 10T Pro
Xiaomi का Mi 10T और Mi 10T Pro 20:6.67-इंच DotDisplay , 9 आस्पेक्ट रेश्यो, फुल HD + रेजोल्यूशन, 450nits ब्राइटनेस, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। Mi 10T 6GB + 128GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन में आता है। प्रो संस्करण 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज के कॉम्बीनेशन में आता है। दोनों फोन में अलग-अलग कैमरा स्पेसिफिकेशन हैं। Mi 10T के ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
 
प्रो संस्करण 108-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल सेंसर, 13-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, और 5-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। Mi 10T और Mi 10T Pro 20-मेगापिक्सल के इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।  अन्य सामान्य विशेषताओं में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, वाई-फाई 6, डुअल-सिम सपोर्ट और मल्टी-फंक्शनल एनएफसी के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल है। Mi 10T Pro कॉस्मिक ब्लैक, लूनर सिल्वर और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 51,700 रुपये होगी। Mi 10T कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 43000 रुपये हो सकती है।