लोकायुक्त छापा: समिति प्रबंधक के पास मिला करोड़ों का माल

लोकायुक्त छापा: समिति प्रबंधक के पास मिला करोड़ों का माल

मंदसौर
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आज सुबह मंदसौर जिले की एक सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पर छापा डाला। समिति प्रबंध नंद किशोर धाकड़ के पास से आलीशन मकान, गाड़ी, जेवरात और नकदी मिली है। खबर लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही जारी थी। लाखों रुपए की बेनामी सम्पत्ति का भी पता चला है।

उज्जैन लोकायुक्त एसपी शैलेंद्र चौहान को शिकायत मिली थी कि धुंधकड़ा की सहकारी समिति के प्रबंधक नंद किशोर धाकड़ के पास पास आय से अधिक सम्पत्ति है। जांच के बाद आज सुबह छापा डाला गया। छापे में दो मंजिला एक मकान जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी जा रही है। दो लाख 90 हजार के लगभग केश मिला है। बताया जाता है कि लगभग डेढ़ किलो चांदी  और 125 ग्राम सोने के जेवर मिले हैं। चार पहिया एक वाहन, एक ट्रैक्टर और ट्राली, दो पहिया वाहन भी मिले हैं। इनकी संख्या तीन बताई जा रही है। बैंकों में लगभग पांच लाख रुपए जमा हैं। वर्ष 2018 से 2020 के बीच में धाकड़ ने चार बीघा जमीन भी खरीदी है। इसके दस्तावेज भी लोकायुक्त पुलिस को मिल गए हैं।