लखनऊ-कानपुर रूट पर 130 से 160 km के स्पीड से जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, तैयारियां तेज

लखनऊ-कानपुर रूट पर 130 से 160 km के स्पीड से जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, तैयारियां तेज

 लखनऊ 
लखनऊ-कानपुर रूट पर जल्द ट्रेनें 130 से 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ती नज़र आएंगी। रेलवे यहां बेहतर ट्रैक बिछाएगा। ट्रैक के बीच रेल/वेल्ड फ्रैक्चर को न्यूनतम पर किया जाएगा। रेलवे ट्रैक, ओएचई(ओवर हेड इलेक्ट्रिकल वायर) लाइन और सिग्नल प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। ताकि ट्रेन संचालन में दिक्कतें न आएं। यह बातें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने सोमवार विभागीय प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान कही। 

महाप्रबंधक ने कहा कि पूरे उत्तर रेलवे में ट्रेनों को 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जाना है। इसमें लखनऊ-कानपुर रूट अहम है। उन्होंने रेल अधिकारियों को इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से ट्रैक को 160 किमी तक बनाने की परियोजना में तेजी लाने के लिए कहा।

इसके साथ उन्होंने आलमनगर-उतरेटिया, फाफामाऊ-प्रयाग, हरिद्वार-लक्सर, रोज़ा-सीतापुर, कठुआ-माधोपुर, मुजफ्फरनगर-टपरी सेक्शन का दोहरीकरण और रेवाड़ी-रोहतक व रोहतक-मेहम-हॉंसी सेक्शन पर नई रेल लाइन बिछाने आदि कार्यों की समीक्षा भी की।