रेलवे का ऐलान:ट्रैक्टर परेड के चलते छूटी ट्रेन तो रिफंड होगा टिकट का पैसा

रेलवे का ऐलान:ट्रैक्टर परेड के चलते छूटी ट्रेन तो रिफंड होगा टिकट का पैसा

नई दिल्ली
किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते मंगलवार को ट्रेनों की यात्रा नहीं कर पाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने कहा है कि रात नौ बजे तक की ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री, जो किसान आंदोलन के चलते ट्रेन नहीं पकड़ सके, उनका पैसा रिफंड किया जाएगा। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, ''किसान आंदोलन के कारण आज रात नौ बजे तक दिल्ली के स्टेशनों पर पहुंचने और ट्रेन पकड़ने में सक्षम नहीं होने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे टीडीआर और ई-टीडीआर के जरिए से टिकटों के पूरे रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।''

मालूम हो कि किसानों ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने पिछले दिनों चुनिंदा रूट्स पर सहमति प्रदान कर दी थी, लेकिन आज किसानों के कुछ गुट उस निर्धारित रूट से हटकर लाल किले की ओर ट्रैक्टर लेकर चले गए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए, जिन्हें उन्होंने हटा दिए। इस बीच, किसानों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच जमकर टकराव हुआ।  दिल्ली में मचे बवाल पर पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों ने ट्रैक्टर परेड के लिए पूर्व निर्धारित शर्तों पर बनी सहमति का पालन नहीं किया और हिंसा तथा तोड़फोड़ की जिसमें अनेक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने एक बयान में यह भी दावा किया कि बल ने रैली की शर्तों के अनुपालन के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय से काफी पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है।