यूपीएससी परीक्षा केंद्रों में निशुल्क मास्क व सेनेटाइजर का वितरण

यूपीएससी परीक्षा केंद्रों में निशुल्क मास्क व सेनेटाइजर का वितरण

रायपुर
प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज द्वारा यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा केंद्रों में संगठन के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के लिए निशुल्क मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण शासकीय डी बी गर्ल्स महाविद्यालय, शास. जे आर दानी स्कूल, शास. बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, हिंदू हाई स्कूल एवं अन्य परीक्षा केंद्रों में किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष पं. योगेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष नारी प्रकोष्ठ श्रीमती भारती किरण शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती डॉ. सरिता दुबे, सह सचिव श्रीमती सुनीता मिश्रा,मिडिया प्रभारी श्री कमलेश शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी, श्री उमेश, श्री शुभम, श्री गौरव दुबे ने अलग - अलग टीम बनाकर परीक्षा केन्द्रों में जाकर बाहर से आये परीक्षार्थियों को मेडिकेटेड मास्क देकर परीक्षा केंद्रों में जाने कहा साथ ही मास्क को दुबारा उपयोग न करने का संदेश दिया। इसके साथ ही सुरक्षित तरीके से फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने की सलाह दी। संगठन के समर्पित कार्यकतार्ओं ने वैश्विक कोरोनो काल में सुरक्षित रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व बाहर खाने पीने की चीजों को खरीदने पर कागज का प्रयोग करनें तथा हो सकें तो पीने के पानी स्वयं लेकर आने की बात कही। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को उत्कृष्ठ सफलता की शुभमंगलकामनाऐं भी प्रेषित की।