मेट्रोमैन श्रीधरन ने किया भारी अंतर से चुनाव जीतने का दावा 

 मेट्रोमैन श्रीधरन ने किया भारी अंतर से चुनाव जीतने का दावा 

 तिरुवनंतपुरम।
केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह से मतदान जारी है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पल्लकड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने वोट डालने के बाद कहा कि, उन्हें अपनी जीत पर पूरा विश्वास है और इस बार वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'भाजपा इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस बात में कोई शक नहीं है। मैं इस बार बड़ें अंतर से पल्लकड़ विधानसभा सीट जीतुंगा। 

भाजपा में मेरे प्रवेश ने पार्टी को एक अलग छवि दी है।' मालूम हो कि दिल्ली मेट्रो और कोंकण रेलवेज के निर्माण के पीछे ई श्रीधरन का ही दिमाग था, जिन्होंने फरवरी में भाजपा का दामन थामा। केरल में विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से वह सबसे प्रमुख चेहरा बने हुए हैं। सभी की निगाहें ई श्रीधरन पर हैं। केरल के वायनाड के थिरुनेली मंदिर में राहुल गांधी ने विधि-विधान से की पूजा पीएम मोदी ने 30 मार्च को केरल में हुई रैली में उनकी जमकर तारीफ की थी। वर्तमान स्थिति की बात करें तो केरल विधानसभा में भाजपा का केवल एक विधायक है और इस बार के चुनावों में भी उसे प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर नहीं गिना जा रहा है। भाजपा ने ई श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है, लेकिन उनकी जीत की भी अभी ठोस दावेदारी नहीं की जा सकती। पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने राज्य में चुनावी रैलियां कीं।