भोपाल एयरपोर्ट के रनवे में पानी भरा, फ्लाइट हुई डाइवर्ट

भोपाल एयरपोर्ट के रनवे में पानी भरा, फ्लाइट हुई डाइवर्ट

भोपाल.
मध्यप्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद अब भोपाल एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। इस कारण दो उड़ानें भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड नही हो पाई और उन्हें डायवर्ट कर दिया गया।

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट के रनवे पर शनिवार सुबह से पानी भरा होने के कारण मुंबई और बेंगलुरू की फ्लाइट भोपाल में लैंड नहीं हो सकी। दोनों ही भोपाल से नागपुर डायवर्ड कर नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है। एयरपोर्ट के रनवे के सेंट्रल लाइन तक पानी भरा होने के कारण यह स्थिति बनी है। इस कारण फ्लाइट नहीं आने के कारण भोपाल से मुंबई और बंगलुरू जाने वाले यात्रियों को इंतजार करने को बोल दिया गया है। कई यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।

बड़ा तालाब भी लबालब

पिछले 36 घंटों से लगातार जारी बारिश के बाद भोपाल में कई जगहों पर जल भराव है। भोपाल तालाब भी लबालब हो गया है। सीहोर की कोलांस नदी में बाढ़ होने के कारण बड़ा तालाब भर गया है और भदभदा डैम के गेट खोलना पड़े हैं। वहीं कलियासोत और केरवा डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं।