भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल बॉर्डर से 25 करोड़ का ब्राउन सुगर फेमिली का मादक पदार्थ जब्त

भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल बॉर्डर से 25 करोड़ का ब्राउन सुगर फेमिली का मादक पदार्थ जब्त

रक्सौल(पू.चं)। 
बिहार के सीमावर्ती रक्सौल बॉर्डर के प्रेमनगर से कपड़े के साथ बुधवार को तीन बोरी ब्राउन सुगर फेमिली का मादक पदार्थ जब्त किया गया। इसका भारतीय मूल्य करीब पच्चीस करोड़ आंका गया है, जिससे सीमा पर ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। रक्सौल कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी व कस्टम की संयुक्त छापेमारी में पहले 18 लाख का कपड़ा जब्त किया गया। आगे सर्च व जांच की गयी तो बोरी में पुड़िया बनाकर रखे लगभग 86 किलो 400 ग्राम भूरे व पीले रंग का पाउडर मिला। प्रथम दृष्टया जांच में वह ब्राउन सुगर फेमिली का लग रहा है। लैब में जांच के लिये भेजा गया है। जांच के बाद पूरी तरह से खुलासा हो जायेगा। 

कस्टम उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बॉर्डर सील होने की स्थिति में सीमा पर तस्करी निरोधक कार्रवाई का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जांचोपरांत ड्रग्स की पुष्टि होते जब्त पाउडर को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही तस्करी के मामले में शामिल लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई भी चल रही है कि कपड़ा के आड़ में ब्राउन सुगर की तस्करी कौन कर रहा है। कस्टम उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि कस्टम आयुक्त रंजीत कुमार ने छापेमारी में शामिल कस्टम व एसएसबी अधिकारियों की प्रशंसा की। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 12 सितंबर को कस्टम टीम ने प्रेमनगर मोहल्ले में छापेमारी की थी।