भाजपा में रार: फेसबुक पर भिड़े माननीय, आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी 

भाजपा में रार: फेसबुक पर भिड़े माननीय, आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी 

 गोरखपुर  
पीडब्लूडी के सहायक अभियंता के अटैचमेंट पर शुरू हुई रार फेसबुक पर अमर्यादित भाषा वाले आरोपों तक पहुंच गई है। कई दिन से धुआंधार बयान दे रहे नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने गुरुवार को कैंपियरगंज विधायक व पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह पर तल्ख टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट की। चार दिन से चल रही इस भिड़ंत में शाम को पार्टी की प्रदेश इकाई ने हस्तक्षेप किया और आरएमडी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। कुछ ही देर बाद सांसद रवि किशन ने आरएमडी को भाजपा व योगी विरोधी बताते हुए उनसे इस्तीफा मांग लिया। इसके बाद फतेह बहादुर देर रात सक्रिय हुए। उन्होंने आरएमडी के जवाब में फेसबुक पर पोस्ट लिख कर जवाब दिया। इस लड़ाई में विधायक की भाषा किस स्तर तक पहुंच गई है, इसकी चर्चा हो रही है। भाजपा में सांसद-विधायक ही नहीं कार्यकर्ता भी गुटों में बंट रहे हैं। दूसरे दल इस तमाशे को देख कर मजा ले रहे हैं।