बड़ेकनेरा पंचायत ने की नियम विरुद्ध वन कटाई

बड़ेकनेरा पंचायत ने की नियम विरुद्ध वन कटाई

कोण्डागांव
जिला मुख्यालय से लगभग 20 कि.मी. दूर बड़ेकनेरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शंकरनगर मुहल्ले में ग्राम पंचायत के जनप्रनिधियों के साथ मिल कर शासकीय कर्मचारियों यथा ग्राम सचिव(महेश्वर पाण्डे), पटवारी(गजेन्द्र शाक्य) तथा वंन रक्षक(दीपिका कोर्राम) ने अवैध रूप से आपस में मिली भगत कर शासकीय भूमि पर लगाये गये हरे-भरे वृक्षों को काट डाला।

बडेकनेरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिला सरपंच है, जिसे नियमों की जानकारी नहीं के बराबर होने का फायदा सचिव द्वारा उठाया गया और नियमों को ताक पर रख लाखों रुपयों के वारे निवारे कर लिए, प्राप्त विस्तृत जानकारी अनुसार लगभग दो से तीन एकड के क्षेत्र में पंचायत द्वारा रोजगार गारंटी योजना के अंर्तगत अकाशिया प्रजाति के पौधों का रोपण करवाया गया था। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार  द्वारा पुरे प्रकरण की सूक्ष्मता से जाँच कर न्यायालय में तलब करने की बात कही गई।