बार एसोसिएशन के लिए विजय और विश्वकर्मा की कांटे की टक्कर

भोपाल। भोपाल जिला बार एसोसिएशन का मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके पहले सभी उम्मीदवारों को सात बजे मतदान स्थल पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराना थी, जिसके कारण उम्मीदवार आनन फानन में कोर्ट पहुंचे। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वे घर वापस पहुंच गए। दिनचर्या के सभी कार्य पूरे करने के बाद दोबारा कोर्ट पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए। मतदान स्थल पर चयनित लोगों की ड्यूटी लगाई है। उनके अलावा अन्य व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। दोपहर चार बजे तक 2100 अधिवक्त मतदान का उपयोग कर पाए थे। अभी भी मतदान खत्म होने में डेढ़ घंटे शेष है और करीब सवा हजार वोट मतपत्र में गिरना शेष है।  इसलिए सूरज के नीचे नीचे होते वोटरों क ी संख्या में इजाफा हो रहा है।
एसोसिएशन अध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार आमने-सामने हैं। वोटिंग शुरू होते ही ज्यादा वोटरों ने अपनी पहली पसंद विजय चौधरी को बताया है। विदयराज मालवीय, टीपी विश्वकर्मा और सपना चौधरी भी वोटरों की रिझा रहे हैं। खासा मुकाबला दोनों के बीच में बना हुआ है। अध्यक्ष के लिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। इसलिए दोनों की जीत हार में ज्यादा मत का अंतर भी नहीं नहीं होगा। वहीं कोषाध्यक्ष में बृजकिशोर रघुवंशी के खाते में ज्यादा वोटिंग होने के कयास लगाए जा रहे हैं। चंद्रशेखर शर्मा उपाध्याय के लिए काफी अच्छा जगह बनाने में लगे हुए हैं। 3370 वोटरों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और लाइब्रेरियन के साथ वरिष्ठ कार्यकारिणी, कनिष्ठ कार्यकारिणी और महिला वरिष्ठ कार्यकारिणी का चयन कर करना हैं। 28 पदों के लिए मैदान में करीब 92 उम्मीदवार खड़े हुए हैं। बिना आईडेंटी कार्य के अधिवक्ताओं को वोटिंग करने का नहीं दिया जाएगा। इसलिए हरेक वोटर अपना आईडेंटी लेकर ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। आज होने वाली वोटिंग की काउंटिंग छह और सात अप्रैल को होगी। इसलिए पदों की काउंटिंग खत्म होने के बाद दो दिन लगातार विजेता उम्मीदवारों की घोषणा होगी।