प्लांट मालिक व मैनेजर के खिलाफ एफआईआर

प्लांट मालिक व मैनेजर के खिलाफ एफआईआर

रायपुर
संकट की इस दौर में किसी भी मजदूर को न नौकरी से निकाला जायेगा और न भगाया जायेगा। सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके बावजूद राजधानी में एक मामला उजागर हुआ है टाटीबंध स्थित अलंकार स्टील में काम करने वाले 40 मजदूर ट्रक में बैठकर मंडला जा रहे थे कि रिंग रोड में पुलिस ने पकड़ लिया जब पूछताछ हुई तो मामले का खुलासा हो गया। इन मजदूरों की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने प्लांट मालिक राजकुमार अग्रवाल,मैनेजर पीके साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जिस ट्रक में(क्रमांक सीजी 08 एल 3896)पर बैठकर जा रहे थे वाहन चालक व मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज हो गया है।

वहीं दूसरा मामला अभनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में खोरपा में संचालित होने वाले कल्पतरू पावर प्लांट ने 22 मजदूर कों प्लांट से भगा दिया। पुलिस को जानकारी लगी तो प्लांट मालिक मफतराज मनौत और मैनेजर एचपी ललानी के साथ ठेकेदार सतपाल सिंह संधु के खिलाफ धारा 188,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।