पूर्व पीएम वाजपेयी को CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आज याद आती है उनकी ये खासियत

पूर्व पीएम वाजपेयी को CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आज याद आती है उनकी ये खासियत

रायपुर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के प्रथम पूण्यतिथि (Death anniversary) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट (Tweet) कर उन्हें नमन किया. सीएम बघेल  ने ना केवल नमन किया बल्कि मौजूदा केंद्र सरकार (Central Government) पर कटाक्ष भी किया. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी दलों को साथ लेकर चलने की जो प्रतिभा अटलजी की थी उसे आज लोग याद करते है. वहीं मीडिया (Media) से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भले ही हमारी और उनकी विचारधार अलग-अलग थी लेकिन वे सब को स्वीकार्य थे. यहीं वजह हैं कि आज सभी उन्हें नमन कर रहे है.

दो बार दौरा रद्द होने के बाद आखिरकार शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर सीएम भूपेश बघेल बस्तर (Bastar) रवानो हो ही गए. बस्तर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ जारी जंग की समीक्षा के साथ ही हाट-बाजारों में जो हेल्थ क्लीनिक लगाने की योजना है उसके तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि सीएम बघेल के अलावा अन्य मंत्री, आला अधिकारी भी बस्तर दौरे पर है. दो दिनों तक विकास कार्यों के समीक्षा के साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन  (anti Naxal Operation)की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी.