पुलिस, नपा व पत्रकारों की हुई कोरोना जांच

पुलिस, नपा व पत्रकारों की हुई कोरोना जांच



रतनपुर। नगर पालिका कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने कोरोना संक्रमण के बीच अपनी ड्यूटी ईमानदारी से हाई रिस्क के बीच निभाई है, इसके साथ ही मेडिकल स्टॉफ और पत्रकार सहित अन्य ने भी बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। इसी कारण अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाने और पालिका कार्यालय पहुँचकर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेम्पल एकत्र किया गया जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जायेगी, गौरतलब है कि रतनपुर क्षेत्र में लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जाना लगा हुआ था साथ ही बाहरी लोग भी क्षेत्र से अपने अपने घरों के लिए निकले इस दौरान उनकी व्यवस्था सहित अन्य उपाय इन्ही कोरोना योद्धाओं द्वारा किये गए, लिहाजा एहतियात के तहत इनके सेम्पल लेकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित है। इसी प्रकार से जांच टीम ने प्रेस क्लब पहुंचकर वहां पत्रकारों की भी जांच की।