पुलिस अफसर को मिली फोन पर धमकी

पुलिस अफसर को मिली फोन पर धमकी

रायपुर
आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दिकी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात आरोपी ने उन्हें यह धमकी देते हुए कहा है कि उनका अपहरण कर उन्हें गोली मार देंगे। पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में लगी है और फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आरोपी उत्तरप्रदेश का जुड़ा हो सकता है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसपी सिद्दिकी मंगलवार की शाम पुलिस आॅफिसर मेस में थे, तभी उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम उमेश मिश्रा बताते हुए उनके साथ गाली-गलौज की और कहा कि तुम कहीं के भी सीएसपी हो, तुम्हें उठवा कर गोली मार देंगे। इतना कहने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया। सीएसपी ने उस फोन पर दोबारा बात करने का प्रयास किया, पर वह लगातार बंद मिला।

सीएसपी सिद्दिकी ने मामले की शिकायत कल कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी। इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बातचीत से यूपी का रहने वाला लग रहा था। पुलिस, अब फोन नंबर की जांच करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।