पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

शिवपुरी
विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा एवं 24 पोहरी के विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु मतदान दलोंए मतगणना दलोंए ईण्व्हीण्एमण्ए व्हीण्व्हीण्पैट कमिशनिंग आदि अन्य निर्वाचन कार्यों के लिए आज पीठासीन अधिकारीए पी.1ए पी.2 एवं पी.3 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ताए महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्द्रियाल सहित पीठासीन अधिकारी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर्स प्रोण्एण्पीण्गुप्ता एवं प्रोण्एसण्एसण्खण्डेलवाल एवं प्रशिक्षण टीम के सदस्यों द्वारा  प्रशिक्षण प्रदाय किया। डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ता ने प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारियों को मतदाताओं को पोलिंग बूथ में प्रवेश किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोविड.19 को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का संचालन कैसे किया जाए। कोविड.19 के जारी दिशा.निर्देशों का पालन कराते हुए मतदाताओं से उनके मताधिकार का प्रयोग कैसे कराया जाए इसके संबंध में भी बताया गया।