पानी-पानी हुआ गुड़गांव, सड़क पर नाव, कारें डूबी

पानी-पानी हुआ गुड़गांव, सड़क पर नाव, कारें डूबी

गुड़गांव

गुड़गांव  में आज सुबह से हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। स्थिति ये है कि सड़कों पर कारें डूब गई और लोग नाव की सवारी करते दिखे। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। कई रिहायशी इलाकों में सड़कों पर इतना पानी था कि कारें डूब गईं।
 
बारिश से बेहाल गुड़गांव, सड़क पर नाव, कारें डूबी
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हुई तेज बारिश के कारण हर तरफ सड़क पर पानी भर गया। मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है। IMD के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं एनसीआर में बारिश करा रही हैं।

गुड़गांव में बारिश का कहर
गुड़गांव में भारी बारिश के कारण सड़क पर चलने लगी नाव। लोग अपने घरों में फंस गए और उन्हें निकालने के लिए नाव लाना पड़ा।

गुड़गांव में सड़क पर नाव
गुड़गांव में इतनी बारिश हुई है कि कई रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी भर गया। लोग नावों पर सवार होकर बाहर निकले।

पानी निकालने के लिए हैवी मशीनों को लगाया गया
गुड़गांव के कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि वहां से पानी निकालने के लिए भारी मशीनों को लगाना पड़ा। भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर यातायात को पूरी तरह रोक देना पड़ा।

बारिश से पानी-पानी हुआ गुड़गांव
गुड़गांव के सेक्टर 56 की तरफ जाने वाला अंडरपास पानी से लबालब भर गया था। यहां तो आवागमन ही रोक दिया गया।