न्यूयॉर्क में टली नीरव मोदी की 2 कंपनियों की नीलामी, नई तारीख तय नहीं

नई दिल्ली

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के आरोपी नीरव मोदी की कंपनियों की नीलामी में एक बड़ा मोड़ आया है. गुरुवार को न्यूयॉर्क में नीरव मोदी की तीनों कंपनी की नीलामी होनी थी, लेकिन अंतिम समय में दो कंपनियों की नीलामी टल गई है. जबकि तीसरी कंपनी ए जेफ की नीलामी होगी. जबकि दो कंपनियों फायरस्टार डायमंड और फैनेटसी इंक की नीलामी की नई तारीख तय की जाएगी.

हालांकि, अंतिम समय में नीलामी क्यों टली है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. इसके अलावा नीलामी की जगह को भी बदल दिया गया है. अब नीलामी मार्क पेनेथ LLP, 685 थर्ड एवेन्यू में होगी.  


पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी का नाम आने से पहले यही उसका पता था. नीरव मोदी ने अभी यहां पर एक कमरा अपने नाम से रजिस्टर कराया हुआ है.

गौरतलब है कि नीरव मोदी की फायरस्टार डायमंड के अलावा पीएनबी से हजारों करोड़ का घोटाले करने में उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड को भी संदिग्ध रखा गया है.

पंजाब नेशनल बैंक-नीरव मोदी घोटाले की गुत्थी सीबीआई और ईडी अभी सुलझा ही रही थी कि इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ था. नए खुलासे में पता चला है कि घोटाले की रकम 11400 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है.

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से खुद इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता लगा है. यानी पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है.