देश में पहली बार एक दिन में 1.26 लाख से अधिक केस, 684 मरीजों की गई जान

देश में पहली बार एक दिन में 1.26 लाख से अधिक केस, 684 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. भारत में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 198 केस सामने आए हैं. पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में 684 मरीजों की जान भी गई है. इस दौरान 59 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,907 नए मामले सामने आए, 30,296 लोग रिकवर हुए और 322 मौतें हुई हैं.

भारत में अब तक कोरोना के एक करोड़ 29 लाख 1 हजार 785 केस हो चुके हैं. अब तक एक करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से देश में अब तक एक लाख 66 हजार 177 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी 8 लाख 43 हजार 473 एक्टिव केस हैं.


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

आज 33 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 7 अप्रैल तक देशभर में 8 करोड़ 70 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख 37 हजार टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट?
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.

 

 

 

 

 

 

 

 

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

महाराष्ट्र- यहां बुधवार को 59,907 नए मरीज मिले. 30,296 मरीज ठीक हुए और 322 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 31.73 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 26.13 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 56,652 की मौत हुई है. यहां फिलहाल करीब 5.01 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली- यहां बुधवार को 5,506 नए केस आए. 3,363 मरीज ठीक हुए और 20 संक्रमितों की मौत हुई. यहां अब तक 6.90 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.59 लाख ठीक हुए हैं और 11,133 ने जान गंवाई है. अभी 19,455 का इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश- पिछले 24 घंटे के अंदर यूपी में 5,928 नए संक्रमित मिले हैं. 30 मरीजों की मौत हुई. इसके पहले पिछले साल 13 सितंबर 2020 को 6,239 रोगी मिले थे. प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 27,509 हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा. यहां 15 अप्रैल तक स्कूल भी बंद रहेंगे.


गुजरात- यहां बुधवार को 3,575 नए कोरोना मरीज मिले. 2,217 मरीज ठीक हुए, जबकि 22 की मौत हुई. राज्य में अब तक 3.28 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3.05 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,620 मरीजों की मौत हुई है और फिलहाल 18,684 लोगों का इलाज चल रहा है.

पंजाब- राज्य में बुधवार को 2,997 नए मरीज मिले. 2,959 ठीक हुए, जबकि 63 की मौत हुई. यहां अब तक 2.60 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.26 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 7,278 की मौत हुई है. फिलहाल 25,855 लोगों का इलाज चल रहा है.

अब तक कोरोना के 13.30 करोड़ केस?
दुनिया में अब तक 13.30 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 28.86 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.72 करोड़ लोग ठीक हो गए. 2.28 करोड़ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इनमें 2.27 करोड़ मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, जबकि 99,507 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले हफ्ते से अनलॉक का दूसरा फेज शुरू करने का ऐलान किया है. सरकारी डेटा के मुताबिक, देश ने लॉकडाउन की पाबंदियां आसान करने के लिए सभी 4 टेस्ट पूरे कर लिए हैं. पाबंदियों को आगे बढ़ाने की कोई वजह नजर नहीं आती. लिहाजा अब लॉकडाउन ही एकमात्र कदम रह गया है.