दुनिया में कोरोना मामले 3 करोड़ पार, भारत में 41 लाख लोग हुए ठीक

दुनिया में कोरोना मामले 3 करोड़ पार, भारत में 41 लाख लोग हुए ठीक

नई दिल्ली  
दुनियाभर में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9.45 लाख से ज्यादा हो गई है. कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका और भारत में मचा रखी है. देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बेलगाम होती जा रही है. देश भर में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सिर्फ 24 घंटे में ही 97 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. 

अगर कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो अभी तक इस महामारी से 84 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. देश में कोरोना का अब कुल आंकड़ा 52 लाख के पार चला गया है. यहां 41 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं वहीं, 10.17 लाख लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं. महाराष्ट्र पर भी कोरोना की भयानक मार पड़ी है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में ही हैं और राज्य में रोज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. महाराष्ट्र में सिर्फ 24 घंटे में 24,619 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 398 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11.45 लाख से ज्यादा हो गया है.
 

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या- 11,45,840 
राज्य में मृतकों की संख्या- 31,351
24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या- 19,522
राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या- 8,12,354
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस- 3,01,752
मुंबई में संक्रमण के 2,411 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,385 हो गई है. वहीं संक्रमण से 43 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,323 हो गई. पुणे में संक्रमण के 2,269 नए मामले सामने आए हैं और यहां अब तक कुल 1,36,393 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 28 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,102 हो गई है.

विश्व भर में 3 करोड़ कोरोना मामले
दिल्ली में कोरोना अपनी पुरानी रफ्तार में लौट रहा है. राजधानी में 24 घंटे में 4432 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण की वजह से 38 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 24 घंटे में 3587 लोगों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े अब 2.30 लाख के पार पहुंच गए हैं.

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आने वाले दिनों में संक्रमित होने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति से कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ सकती है.  इजरायल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इजरायल में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे वहां फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में कोरोना के मामलों में कमी के बाद लॉकडाउन प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मेलबर्न समेत कई शहरों में कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे, जिससे नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.