दरोगा ने की विधानसभा के सामने आत्महत्या, सुसाइड नोट में सीएम योगी से की ये अपील 

दरोगा ने की विधानसभा के सामने आत्महत्या, सुसाइड नोट में सीएम योगी से की ये अपील 

लखनऊ
राजधानी लखनऊ के विधानसभा के गेट नंबर 7 के बाहर बनी पार्किंग में गुरुवार को 1987 बैच के दरोगा निर्मल कुमार चौबे ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, बंथरा थाने में तैनात दरोगा निर्मला कुमार की ड्यूटी विधानसभा के बाहर लगी थी। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दरोगा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा की जेब से बरामद हुआ सुसाइड नोट  बताया जा रहा है कि दरोगा की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। 

पुलिस ने इस नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। दरोगा के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है। जिसके बाद उनके घर में भी कोहराम मचा हुआ है। सिविल अस्पताल जेसीपी सहित कई अधिकारी पहुंचे हैं जो आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। सुसाइड नोट में क्‍या ल‍िखा है ? पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मैं बीमार हूं, मैं जा रहा हूं मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मामले की जांच जारी है।