दमोह : कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटाया

दमोह : कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटाया
भोपाल। शिवराज सरकार ने दमोह कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटा दिया है। हाल ही में यहां हुए चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को मिली करारी हार के बाद इस कार्रवाई को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सरकार ने शुक्रवार को ही दमोह कलेक्टर तरुण राठी को हटाते हुए भोपाल बुला लिया है। कलेक्टर के ट्रांसफर के 6 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि दमोह में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की 17000 से अधिक वोटों से पराजय के बाद पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी, साथी ही पार्टी के कई नेताओं पर पार्टी के खिलाफ काम करने के भी आरोप लगे थे। उधर, सत्ता की कार्रवाई के बाद संगठन ने भी पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले नेताओं को तलब करते हुए जवाब मांगा है साथ ही कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए और प्रत्याशी रहे राहुल सिंह लोधी को बड़े मतों के अंतर से पराजित किया था। इसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी के खेमे में खलबली मच गई थी।