त्‍यौहारों को आपसी सौहार्द एवं परम्‍परागत तरीके से मनाये : कलेक्‍टर

अशोकनगर
आगामी त्‍यौहारों को आपसी सौहार्द एवं परम्‍परागत तरीके से मनाएं। साथ ही जिले में सभी त्‍यौहार शांतिपूर्वक मनें यह हम सब की जवाबदारी है। इस आशय के विचार कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आगामी त्‍यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला शांति समिति की बैठक के दौरान व्‍यक्‍त किये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश कुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री भूपेन्‍द्र गोयल, एस.डी.एम.अशोकनगर श्री नीलेश शर्मा,जिला शांति समिति के सदस्‍यगण, संबंधित जिला एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आगामी त्‍यौहारों गणेश चतुर्थी, डोलग्‍यारस, मोहर्रम, पर्यूषण पर्व, नवदुर्गा, दशहरा त्‍यौहारों पर की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं के संबंध मे विस्‍तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि आगामी त्‍यौहार सभी लोग आपसी भाईचारे एवं परम्‍परानुसार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। सभी त्‍यौहारो पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्‍यवस्‍थाएं बेहतर होगी। उन्‍होनें आगामी त्‍यौहारों के मद्देनजर संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्‍यवस्‍थाएं किए जाने के निर्देश दिए। आगामी त्‍यौहारों के लिए आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं गड्डों की मरम्‍मत, चल समारोह स्‍थलों पर विद्युत, साफ सफाई तथा पानी की व्‍यवस्‍था किये जाने, विसर्जन स्‍थलों पर आवश्‍यक कुण्‍ड में पानी एवं सुरक्षा की व्‍यवस्‍था के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए गए।

बैठक मे बताया गया कि आगामी 13 सितम्‍बर को गणेश चतुर्थी, 20 सितम्‍बर को डोलग्‍यारस, 23 सितम्‍बर को गणेश विसर्जन, 14 सितम्‍बर से 26 सितम्‍बर तक पर्यूषण पर्व, 20 एवं 21 सितम्‍बर को मोहरर्म, 17 सितम्‍बर को विश्‍वकर्मा जयंती का त्‍यौहार परम्‍परानुसार मनाया जाएगा।