तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की विभागीय समितियों का पुनर्गठन

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की विभागीय समितियों का पुनर्गठन

रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पंजीकृत संविधान के प्रावधानों के तहत प्रांताध्यक्ष  विजय कुमार झा संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन की अनुशंसानुसार संघ की प्रांतीय विभागीय समितियों का पुर्नगठन करते हुए, विभागीय प्रांतीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है।

संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया कि मनोहर लोचनम् सहा.ग्रेड- एक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अरण्य भवन, सेक्टर-19 नवा रायपुर अटल नगर. को प्रांतीय संयोजक एवं वन प्रकोष्ठ अध्यक्ष, वन विभाग, रंजीत सिंह सहा. ग्रेड-दो प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग, सिहावा भवन, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर को प्रांतीय संयोजक,जल संसाधन विभागीय समिति, अनिल कुमार टेम्भेंकर, प्रशिक्षण अधीक्षक, प्रभारी प्राचार्य, शास. आई.टी. आई. बालोद रोड दुर्ग, को प्रांतीय संयोजक, छग.आई.टी.आई.तकनिकी कर्मचारी संध, संजय झड़बड़े कलाकार, संचालनालय, संस्कृति एवं पुरातत्व, सिविल लाईन्स रायपुर को प्रांतीय संयोजक, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजु गवई, अधीक्षक, पशुधन विकास विभाग, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर को प्रांतीय संयोजक, पशुधन प्रांतीय विभागीय समिति, जी.पी. जायसवाल, सहा.ग्रेड-एक, संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण पक्ष, इंद्रावती भवन रायपुर को प्रांतीय संयोजक, संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण पक्ष, दिनेश कुमार मिश्रा, सहा.ग्रेड-दो, लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन.नवारायपुर.को प्रांतीय संयोजक,शिक्षा संचालनालय. मनोनीत किया गया है। वे विधिवत् अपने विभागीय समितियों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठनात्मक गतिविधियों को संध के पंजीकृत विधान के तहत कार्यवाही करते हुए संगठन की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं के विधिसम्मत् नियमानुकूल समाधन हेतु शासन प्रशासन को पत्राचार करने के लिए अधिकृत होगे। इनकी नियुक्ति का महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, अमर मुदलियार, नरेश वाढ़ेर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविराज पिल्ले, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, कुंदन साहू, राजू मुदलियार, जवाहर यादव, आलोक जाधव, विमलचंद्र कुण्डू, सुरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अरूंधति परिहार, संगठन सचिव प्रदीप उपाध्याय, आदि नेताओं ने करते हुए कोविड-19 संक्रमण में छत्तीसगढ़ की जनता व अधिकारी कर्मचारियों की सेवा में जुट जाने की अपील की है।